अमेरिकी नागरिक और टी. वी. कलाकार ओप्रा जी को मेरा जबाब


अमेरिकी नागरिक और टी. वी. कलाकार ओप्रा जी ने भारतीयों की हाथ से भोजन करने की आदत को घृणित बताया है और ये कहा है " मुझे आश्चर्य है आज भी कुछ भारतीय हाथ से भोजन करते हैं"

मेरा जबाब!!

मैं ओप्रा जी को ये बताना चाहता हूँ की हम भारतीय हाथ से ही खाना खाते हैं और उसपर फक्र महशूस करते हैं, क्योंकि हाथसे खाना खाना प्राकृतिक क्रिया है  और मैं उनका ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूँ की, अमेरिकी किन -किन अंगों का कैसे -कैसे अप्राकृतिक और अस्वास्थ्यकारी उपयोग करते हैं इसपर ध्यान देना चाहिए...और उन्हें ये सलाह देना चाहूँगा  की उनलगों को इन अप्राकृतिक और घ्रणित  क्रयाओं से बचना चाहिए अन्यथा, एड्स जैसी अन्य बीमारियों को जन्म देंगे और विश्व को उसका उपहार देंगे...
हम भारतीयों ने जिन्होंने विश्वको सभ्यता का पाठ पढाया है, जब ये बोलना नहीं जानते थे तब हमने भाषा का आविष्कार किया, इन्हें बोलना सिखाया, अनाज उगाना सिखाया, घर बनाना सिखाया, इसके अलावा,  चिकित्सा विज्ञान, योग, गणित, विमान विज्ञान, रॉकेट विज्ञान, न जाने क्या क्या हमारे मनीषियों ने पहले ही आविष्कार कर लिया था जब इनको भाषा का ज्ञान तक नहीं था...अब ये हमारे ही ज्ञान को चोरी करके हमी की सलीका सिखाने चले हैं,  और एक हम भारतीय  लोग हैं जो अपनी अनंत और समृद्ध ज्ञान कोष से मुह फेर कर इनके बताये गए उलटे सीधे तरीकों का अन्धानुकरण करना शुरू किया है......अपने ज्ञान का नाश कर रहे हैं अपनी संस्कृति का ह्रास कर रहे हैं......इन विदेशिओं ने आक्रमण करके हमारे धन क्या लूट लिए, और उसी धन से अमीर बन गए..हमे मूर्ख समझने लगे हैं...इन्हें ये भी नहीं भूलना चाहिए अगर अभी भी भारतीय अपना हाथ हटा लें तो इनकी अर्थव्यवस्था औंधे मुह गिरेगी, और तकनीकी विकास भी नहीं होगा.

मित्रों!!  मैं कुछ समय से एक बात  देख रहा हूँ, की ये विदेशी हम भारतीयों की आलोचना करने में गर्व महशूस  करते हैं,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें